28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंद खवाड़े लेन की समस्या जानने पहुंचे विधायक नारायण दास

फोटो दिनकर के फोल्डर में लेन के नाम सेसंवाददाता, देवघरगोविंद खवाड़े लेन की समस्या जानने देवघर के विधायक नारायण दास पहुंचे. जागरण मंच के लोगों ने उनसे मिलकर मुहल्ले की समस्या बतायी. विधायक ने लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मौके पर वार्ड पार्षद शुभलक्ष्मी देवी, मंच के संयोजक शीतला चरण द्वारी, सचिव […]

फोटो दिनकर के फोल्डर में लेन के नाम सेसंवाददाता, देवघरगोविंद खवाड़े लेन की समस्या जानने देवघर के विधायक नारायण दास पहुंचे. जागरण मंच के लोगों ने उनसे मिलकर मुहल्ले की समस्या बतायी. विधायक ने लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मौके पर वार्ड पार्षद शुभलक्ष्मी देवी, मंच के संयोजक शीतला चरण द्वारी, सचिव राजेश झा, प्रो रूप नारायण फलाहारी, धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद दत्त द्वारी आदि ने मंच से विधायक के सामने पानी की समस्या रखी. विधायक श्री दास ने कहा कि जमीन उपलब्ध कराये. वह तत्काल बोरिंग कर समस्या का निदान करने के लिए तैयार हैं. अभी फंड नहीं मिला है. फंड मिलते ही समाधान होगा. इस अवसर पर उन्हें मंच की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर हीरा लाल झा, मनोज मिश्र, शंकर खवाड़े, श्याम कुमार, सोमनाथ खवाड़े, सूर्य नारायण खवाड़े, नुनु ठाकुर, श्याम कार्तिक खवाड़े, राजा मणि खवाड़े, राजेश कुमार मिश्रा, मनीष झा, सीता राम खवाड़े, सुधीर मिश्र, अरुण खवाड़े, काली मणि द्वारी, सुखदेव चक्रवर्ती, बाबू लाल खवाड़े, गोरे लाल मिश्र आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें