घायलों की फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसदर अस्पताल में हुआ प्राथमिक उपचारतीन घंटा परेशान रहे परिजन, नहीं मिला एंबुलेंससंवाददाता, देवघरसीमावर्ती चांदन थाना क्षेत्र में अपनी ही बाइक से गिर कर दो युवक मंगलवार शाम में घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल कजिया गांव निवासी चंदन शर्मा व चांदन निवासी रंजीत शर्मा को इलाज के लिये सदर अस्पताल देवघर लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रंजीत के सिर में गंभीर चोट बता कर बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर किये जाने के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल से एंबुलेंस की मांग की लेकिन नहीं मिला. जानकारी हो कि सदर अस्पताल में तीन सरकारी एंबुलेंस है. वहीं हाल के दिनों में एक एंबुलेंस का एमओयू किया गया है, जिस पर सदर अस्पताल लिखवाया गया है. सभी के चालकों को कॉल किया गया. बावजूद नहीं आये. इसके बाद एसडीओ को इसकी सूचना दी तो एसडीओ ने सिविल सर्जन को कॉल कर एंबुलेंस मुहैया कराने का आग्रह किया. इसके बाद भी उनलोगों को एंबुलेंस नहीं मुहैया कराया गया. परिजनों के अनुसार सिविल सर्जन ने रांची से कॉल कर एक प्राइवेट एंबुलेंस का नंबर दिया और संपर्क कर उसे ले जाने कहा. बाद में परिजनों ने एक प्राइवेट डॉक्टर का एंबुलेंस सात हजार रुपये किराये पर लिया तब घायल को लेकर पटना निकले. ऐसे में परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यकलापों की जांच कर कार्रवाई की मांग डीसी से की है.
BREAKING NEWS
बाइक दुर्घटना में दो घायल, गंभीर हालत में एक रेफर
घायलों की फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसदर अस्पताल में हुआ प्राथमिक उपचारतीन घंटा परेशान रहे परिजन, नहीं मिला एंबुलेंससंवाददाता, देवघरसीमावर्ती चांदन थाना क्षेत्र में अपनी ही बाइक से गिर कर दो युवक मंगलवार शाम में घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल कजिया गांव निवासी चंदन शर्मा व चांदन निवासी रंजीत शर्मा को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement