28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी देश की भाषा, पुस्तक-मेला एक बड़ा मंच : प्रभाशंकर

देवघर: महात्मा गांधी की स्वदेश वापसी की 100वीं वर्षगांठ को समर्पित 14वां देवघर पुस्तक मेला का उद्घाटन सोमवार को स्वामी विवेकानंदजी की 152वीं जयंती पर आर मित्र +2 स्कूल परिसर में हुआ. मेले का उद्घाटन सांसद निशिकांत दुबे ने किया. इस अवसर पर बेंगलूरु के हिंदी विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रो (डा) टीजी प्रभाशंकर ‘प्रेमी’ […]

देवघर: महात्मा गांधी की स्वदेश वापसी की 100वीं वर्षगांठ को समर्पित 14वां देवघर पुस्तक मेला का उद्घाटन सोमवार को स्वामी विवेकानंदजी की 152वीं जयंती पर आर मित्र +2 स्कूल परिसर में हुआ. मेले का उद्घाटन सांसद निशिकांत दुबे ने किया. इस अवसर पर बेंगलूरु के हिंदी विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रो (डा) टीजी प्रभाशंकर ‘प्रेमी’ को आयोजन समिति ने भाषा-सेतू से सम्मानित किया. सम्मान पाने के बाद o्री प्रभाशंकर ने कहा कि हिंदी देश की भाषा है.

हिंदी भाषा वह माध्यम है, जिससे सभी भारतवासी को समझाया जा सकता है. यह सम्मान मेरी जिम्मेवारी का अहसास करा रही है. वहीं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त छत्तीसगढ़ के प्रख्यात लेखक राजीव रंजन प्रसाद को साहित्य सेवी सम्मान प्रदान किया गया.

आयोजन समिति को करेंगे सहयोग : सांसद
अपने उद्घाटन भाषण में सांसद दुबे ने कहा कि महात्मा गांधी की स्वदेश वापसी के 100वें साल के अवसर पर पुस्तक मेले की शुरुआत हो रही है. इस मेले को तभी सफल बनाया जा सकता है.
जब हम सभी जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकारी व समिति के लोग इसे एक मिशन के रूप में लें. उन्होंने मंच से मेले के संचालन में सहयोग का आश्वासन दिया.
देश के कई शहरों से पहुंचे हैं प्रकाशक
मेला में दिल्ली, पटना, कोलकाता, इलाहाबाद समेत देश के कई जाने-माने प्रकाशक शिरकत करने पहुंचे हैं. मेला में 30 से ज्यादा स्टॉल लगाये गये हैं. उद्घाटन के मौके पर मंच पर देवघर विधायक नारायण दास, मधुपुर विधायक राज पलिवार, जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख, गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल, पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा, डीसी अमीत कुमार, डीडीसी संजय कुमार सिंह, एसबीआइ के डीजीएम पीके शर्मा व एजीएम रश्मि रथि सिंह समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें