जिक्र है कि वे एक लाख 12 हजार रुपया लेकर छड़-सीमेंट की खरीदारी करने पहुंचे थे. इसी दौरान एक 50 वर्षीय अधेड़ व 35 वर्षीय युवक दारोगा राय के पास पहुंचा और अपने आपको पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि शहर में पांच लाख के जाली नोट पकड़े गये हैं, इसलिये वे लोग रुपये की जांच करते हैं.
इन दोनों की बातों पर दारोगा राय झांसे में आ गये. अपना कुल एक लाख 12 हजार रुपया जांच के लिये उन लोगों को दे दिया. एक-एक कर पैसे की जांच व गिनती के दौरान दारोगा का 33 हजार रुपया गायब कर लिया और बाकी रकम देकर जल्दबाजी में दोनों सरक गया. जब तक दारोगा राय अपने पैसे की गिनती कर कुछ माजरा समझते तब तक दोनों भाग चुका था.
बाद में उन्होंने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगायी. कुछ पता नहीं चला तो शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. दारोगा राय के अनुसार अधेड़ ने काला जैकेट व युवक ने नीला स्वेटर पहना था. देखने से वे उन दोनों को पहचान सकते हैं. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 20/15 भादवि की धारा 419, 420 व 406 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक आरोपितों के बारे में पुलिस को कुछ सुराग नहीं मिल सका है.