19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरके मिशन विद्यापीठ में याद किये गये स्वामी विवेकानंद

फोटो संख्या———सुभाष की. कैप्सन : ——— गीत-संगीत से कार्यक्रम में बांधा समां- स्वामी विवेकानंद के संदेश को जीवन में उतारने की सीखसंवाददाता, देवघर रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में पूरे धूमधाम से स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती (तिथि पूजा) और राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: बेला में मंगलाचरण एवं वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ. […]

फोटो संख्या———सुभाष की. कैप्सन : ——— गीत-संगीत से कार्यक्रम में बांधा समां- स्वामी विवेकानंद के संदेश को जीवन में उतारने की सीखसंवाददाता, देवघर रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में पूरे धूमधाम से स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती (तिथि पूजा) और राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: बेला में मंगलाचरण एवं वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ. विद्यापीठ परिसर स्थित विवेकानंद ऑडिटोरियम में गीत-संगीत का आयोजन किया गया. ऑडिटोरियम में कक्षा दशम के छात्रों ने मूर्त्तमहेश्वर का समूह गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की. एचएस बर्मन, बी झा, बी चक्रवर्ती, स्वामी ध्रुवरूपानंद ने गीत प्रस्तुत कर ऑडिटोरियम को मंत्रमुग्ध दिया. वासुदेव मांझी ने स्वामी विवेकानंद पर बंगला में अपने विचार रखे. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के सचिव स्वामी त्याग रूपानंद ने स्वामी विवेकानंद के संदेशों को जीवन में उतारने एवं भारत को आगे ले जाने की बात कही. धनंजय झा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर अपने विचार रखे. स्वामी विवेकानंद के स्वदेश मंत्र को कक्षा 11वीं के छात्रों ने बताया. कार्यक्रम के दौरान सनत हलदर ने योग का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इससे पहले सुबह में विशेष पूजा, होम, पुष्पांजलि के बाद आश्रम में पहुंचे लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें