बाइक सवार की मौतसारठ-देवघर मुख्य पथ स्थित चंदना गांव के पास हुई घटनाघायल अवस्था में ले जाया गया सीएचसीडॉक्टर घोषित किया मृत सीएचसी की अव्यवस्था देख विधायक बिफरे कहा, डॉक्टर-कर्मियों ने मानवता को किया शर्मसार फोटो मेल से सारवां. सारठ-देवघर मुख्य पथ के चंदना गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाइकसवार 32 वर्षीय नितेश कुमार सिंह की मौत हो गयी. मृतक देवघर के बंपास टाउन का निवासी है. बताया जाता है कि नितेश देवघर से अपनी होंडा शाइन (बीआर 10 क्यू 2144) से सारठ बिस्को इंडिया कंपनी के काम से जा रहा था. इसी क्रम में चंदना गांव के पास एक बच्चे को बचाने के क्रम में बाइक पेड़ से टकरा गया. जहां से ग्रामीणों व पुलिस की मदद से नितेश को चंदना लाया गया. जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पहुंचे विधायक, बिफरे घटना की जानकारी मिलते ही जरमुंडी विधायक बादल सीएचसी पहुंचे. पुलिस के वाहन पर शव देख अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों पर नाराजगी जतायी. बादल ने कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं, जबकि अस्पताल मंदिर. बीमार व घायल अपने इलाज की उम्मीद से यहां आते हैं. लेकिन चिकित्सकों व कर्मियों की उदासीनता के कारण मरीजों की जान नहीं बच पाती. सीएचसी में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को चिकित्सकों व कर्मियों द्वारा नहीं देखना गंभीर मामला है. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जायेगी. साथ ही दोषी चिकित्सक व कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे. इस अवसर पर थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी, एसआइ डब्ल्यू ए बारला के अलावा अनिल राउत, दीपक झा, सुबोध यादव, कामदेव रवानी, बैकुंठ यादव, प्रदीप सिंह, नितेश कुमार आदि थे.
BREAKING NEWS
बच्चे को बचाने में पेड़ से टकराया
बाइक सवार की मौतसारठ-देवघर मुख्य पथ स्थित चंदना गांव के पास हुई घटनाघायल अवस्था में ले जाया गया सीएचसीडॉक्टर घोषित किया मृत सीएचसी की अव्यवस्था देख विधायक बिफरे कहा, डॉक्टर-कर्मियों ने मानवता को किया शर्मसार फोटो मेल से सारवां. सारठ-देवघर मुख्य पथ के चंदना गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाइकसवार 32 वर्षीय नितेश कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement