मधुपुर: जलसहिया बहाली में धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोप में नामजद गोनैया पंचायत की मुखिया सीता देवी व उनके पति सुनील कुमार दास फरार हैं. अदालत से वारंट निर्गत होने और पुलिसिया दबिश के कारण दोनों ही घर से फरार बताये जा रहे हैं.
बताया जाता है कि गांव में ही जल सहिया बहाली को लेकर शांति देवी नामक महिला ने मुखिया और उनके पति पर बहाली के एवज में 20 हजार रुपये का मांगने का आरोप लगाते हुए 10 हजार रुपये देने की बात कही. लेकिन इसके बाद भी जल सहिया के रूप में उनका चयन न कर गांव की दूसरी महिला का चयन कर लिया गया. इस मामले को लेकर शांति देवी ने न्यायालय में पीसीआर कराया था.
इसी के आलोक में थाना में कांड संख्या 10/13 भादवि की धारा 414, 420, 406, 467, 468, 120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अनुसंधान में मामला सही पाया गया.