फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरझारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चतुर्थ कार्यकारिणी की दो दिवसीय मीटिंग स्थानीय एक होटल के सभागार में शुक्रवार को शुरू हुई. मौके पर प्रांतीय महासचिव अमर कुमार सिन्हा ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक में 21 एजेंडे पर चर्चा होगी. देवघर जिला संगठन की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए विशेष कदम उठाया जायेगा. दवा व्यापारियों की मान-मर्यादा की रक्षा के लिए आवश्यक नीति बनायी जायेगी. राज्य द्वारा 30 औषधि निरीक्षकों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न जगह की गयी. एक वर्ष के अंतराल में निदेशक प्रमुखों का तबादला-पदस्थापन हुआ, इसका प्रतिकूल प्रभाव दवा विक्रेताओं पर पड़ा. फार्मासिस्ट के अभाव में दवा दुकानों की अनुज्ञप्ति नहीं छीना जाये. दवा व्यवसाय कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, मुनाफा कम करने की साजिश सरकार द्वारा की जा रही है. मौके पर प्रांतीय संगठन के अन्य पदाधिकारी सहित स्थानीय एसोसिएशन के अशोक गुप्ता, दिवाकर कमल, मुकेश कुमार गरिया आदि मौजूद थे.
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक
फोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरझारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चतुर्थ कार्यकारिणी की दो दिवसीय मीटिंग स्थानीय एक होटल के सभागार में शुक्रवार को शुरू हुई. मौके पर प्रांतीय महासचिव अमर कुमार सिन्हा ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक में 21 एजेंडे पर चर्चा होगी. देवघर जिला संगठन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement