20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवि सिमला में साढ़े पांच लाख रुपये का गबन

ग्राशिस अध्यक्ष पर बगैर काम किये राशि निकासी का आरोप विद्यालय के सचिव व ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष चहारदीवारी व किचन शेड के निर्माण के लिए मिली थी राशिप्रतिनिधि, पालोजोरी :अंचल क्षेत्र के कुंजोड़ा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय सिमला के सचिव व पूर्व ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा मिल कर असैनिक कार्य किये […]

ग्राशिस अध्यक्ष पर बगैर काम किये राशि निकासी का आरोप विद्यालय के सचिव व ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष चहारदीवारी व किचन शेड के निर्माण के लिए मिली थी राशिप्रतिनिधि, पालोजोरी :अंचल क्षेत्र के कुंजोड़ा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय सिमला के सचिव व पूर्व ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा मिल कर असैनिक कार्य किये बगैर ही पांच लाख 42 हजार रुपये की निकासी कर गबन करने का मामला प्रकाश में आया है़ इसका खुलासा बीइइओ नरेंद्र कुमार द्वारा डीएसइ को भेजे गये रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएमएस सिमला के सचिव बंंशी पहाडि़या व ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को विद्यालय में बाउंड्री वाल निर्माण के लिए 2010-11 में भेजी गई तीन लाख 24 हजार व किचन शेड निर्माण के लिए 2012-13 में दो लाख 18 हजार रुपया भेजी गई थी़ आरोप है कि सचिव व अध्यक्ष ने काम किये बगैर ही किश्तों में इस राशि की निकासी कर ली़ असैनिक कार्य पूर्ण नहीं किये जाने को लेकर भी पूर्व में दो बार बीआरसी से सचिव व ग्राशिस के अध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया था. लेकिन अब तक इसका कोई जवाब नहीं मिल पाया़ इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित विद्यालय के बैंक खाते का स्टेटमेंन्ट प्राप्त करने पर राशि की गबन किये जाने की बात समने आई है़ इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक को देते हुए राशि की वसूली करने के साथ सचिव को निलंबित किये जाने की कार्रवाई हेतु अनुशंसा की गई है़ ” मामला काफी गंभीर है. जांच कर दोषी पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सुधांशु शेखर मेहता, डीएसइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें