कार्यपालक अभियंता द्वारा पत्रंक 763 में भेजे गये पत्र के अनुसार उपरोक्त तीनों सड़कें परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रलय नई दिल्ली (भारत सरकार) के अंतर्गत आता है. सहायक अभियंता द्वारा जांच में रिपोर्ट किया गया है कि उक्त एनएच की रोड पर नगर निगम द्वारा रोड टैक्स वसूला जा रहा है. कार्यपालक अभियंता के अनुसार एनएच पर टैक्स वसूली सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रलय (नई दिल्ली, भारत सरकार) के आदेशानुसार लागू होता है. इसे बंद किया जाये. कार्यपालक अभियंता ने इसकी सूचना डीसी, एनएच के मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता (धनबाद) को भेजी है. संताल परगना के अन्य जिलों में भी एनएच की सड़क पर टैक्स वसूली नहीं किया जाये इसके लिए एनएच के सहायक अभियंता को भी निर्देश जारी किया है. पहले लगी थी रोक, फिर विभाग के आदेश पर चालू हुआ टॉल टैक्स
इस दौरान देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने हाइकोर्ट में टॉल टैक्स वसूली पर रोक लगाने संबंधित याचिका दायर की. हालांकि इस पर फैसला अभी नहीं आया है. वर्तमान में नगर निगम द्वारा पांच स्थानों पर टॉल टैक्स वसूला जा रहा है. इसमें तीन वसूली केंद्र एनएच की सड़क महेशमारा, चकाई-देवघर पथ व कुंडा मोड़ पर है. जबकि दो वसूली केंद्र रांगामोड़ व सत्संग-भीरखीबाद रोड पर संचालित है. एनएच के कार्यपालक अभियंता ने महेशमारा, चकाई-देवघर पथ व कुंडा मोड़ पर वसूली केंद्र बंद करने की बात नगर निगम के सीइओ से कही है.