28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट कर रंगदारी की मांग, पुनासी डैम काम कराया बंद

संवाददाता, जसीडीह जसीडीह थाना अंतर्गत पुनासी डैम का निर्माण कार्य करा रहे हरदेव कंट्रक्शन प्रालि के मुंशी भागीरथ यादव के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर रंगदारी की मांग कर काम बंद कराने का मामला प्रकाश में आया. इस संबंध में मुंशी श्री यादव ने जसीडीह थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. पुलिस […]

संवाददाता, जसीडीह जसीडीह थाना अंतर्गत पुनासी डैम का निर्माण कार्य करा रहे हरदेव कंट्रक्शन प्रालि के मुंशी भागीरथ यादव के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर रंगदारी की मांग कर काम बंद कराने का मामला प्रकाश में आया. इस संबंध में मुंशी श्री यादव ने जसीडीह थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. पुलिस ने बताया कि सात जनवरी को मुंशी भागीरथ यादव पुनासी डैम का काम करा रहा था. इसी दौरान पुनासी और तेतरिया गांव के कई लोग वहां पहुंचे और श्री यादव के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर रंगदारी की मांग की. साथ ही पुनासी डैम का काम बंद करा दिया. उन्होंने कहा कि श्री यादव के शिकायत पर जसीडीह थाने के एसआइ सागर हेंब्रम दल-बल पुनासी पहुंचे और मामले की छानबीन की. उधर, जसीडीह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि मुंशी भागीरथ यादव के साथ हुई मारपीट व रंगदारी मांगने के मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें