बुधवार को मोहनपुर पुलिस संध्या डुमरिया के पास संध्या गश्ती में थी. इसी दौरान तीनों युवक एक पल्सर बाइक पर सवार होकर आ रहा था. पुलिस को देख बाइक सवार भागने लगा. पुलिस को शक हुआ तब पीछा कर बाइक को ओवरटेक किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार छानबीन में युवकों के पास रिवाल्वर मिला है. पुलिस ने तीनों को थाने पर लाया व कड़ी पूछताछ कर रही है. हालांकि देर रात पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया.
मालूम हो कि पिछले दिनों मोहनपुर थाना के जयपुर रोड में मवेशी व्यापारियों से लाखों रुपये की लूट हुई थी. बताया जाता है कि पुलिस इस मामले में गहन पूछताछ कर रही है. मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि तीनों से पूछताछ चल रही है. उसके बाद ही वरीय अधिकारियों के आदेश पर कुछ बताया जा सकता है.