18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त ट्रेड यूनियन की हड़ताल दूसरे दिन जारी, उत्पादन प्रभावित

संवाददाता, गोड्डा राजमहल कोल परियोजना में कार्यरत संयुक्त ट्रेड यूनियन कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. मजदूरों की हड़ताल पर रहने से कोयले का उत्पादन प्रभावित हुआ. वहीं विकट स्थिति को देखते हुए परियोजना द्वारा प्राइवेट कंपनी के सहयोग से उत्पादन कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को करीब 11 हजार टन […]

संवाददाता, गोड्डा राजमहल कोल परियोजना में कार्यरत संयुक्त ट्रेड यूनियन कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. मजदूरों की हड़ताल पर रहने से कोयले का उत्पादन प्रभावित हुआ. वहीं विकट स्थिति को देखते हुए परियोजना द्वारा प्राइवेट कंपनी के सहयोग से उत्पादन कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को करीब 11 हजार टन कोयले का उत्पादन हुआ. जिसे एनटीपीसी कहलगांव व एनटीपीसी फरक्का की आपूर्ति की गयी. इस दौरान मजदूर यूनियन के सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में रैली निकाली. रैली में शामिल लोग जीरो प्वाइंट की ओर बढ़ रहे थे, तभी सीआइएसएफ के जवानों ने रैली को रोकने का प्रयास किया. सीआइएसएफ के जवानों व मजदूरों के बीच झड़प हो गयी. झड़प में इंद्रदेव कोतवाल व सत्यानारायण चोटिल हो गये. इस संबंध में इंटक के अध्यक्ष रामजी साह ने बताया कि हमलोग रैली लेकर आगे बढ़ रहे थे तभी वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सीआइएसएफ के जवानों में लाठी भांजनी शुरू कर दी. इसमें दो लोग घायल हुए हैं. ” सीआइएसफ के जवानों के द्वारा किसी प्रकार का बल का प्रयोग नहीं किया गया है. – बबुआ झा, असिस्टेंट कमांडेंट,सीआइएसएफ” इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है.- अखिलेश पांडे, सीजीएम, इसीएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें