28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए सड़क पर उतरे तारणी लेन के दर्जनों लोग

फोटो दिनकर के फोल्डर में तारणी के नाम से-तीन साल पहले बिछा है पानी पाइप-नहीं आया है अब तक एक बूंद पानी-ठगा महससू कर रहे हैं लोग-महिला-पुरुष बाल्टी लेकर नारेबाजी कीसंवाददाता, देवघरवार्ड नं 31 के तारणी लेन में पानी की घोर किल्लत है. कहने को तीन साल पहले पानी पाइप बिछाया गया है. लेकिन आज […]

फोटो दिनकर के फोल्डर में तारणी के नाम से-तीन साल पहले बिछा है पानी पाइप-नहीं आया है अब तक एक बूंद पानी-ठगा महससू कर रहे हैं लोग-महिला-पुरुष बाल्टी लेकर नारेबाजी कीसंवाददाता, देवघरवार्ड नं 31 के तारणी लेन में पानी की घोर किल्लत है. कहने को तीन साल पहले पानी पाइप बिछाया गया है. लेकिन आज तक एक बूंद पानी नहीं मिला है. मुहल्ले के लोग अपने को ठगा सा महससू कर रहे हैं. निगम में शामिल होकर भी पानी नहीं मिलने से नाराजगी जता रहे हैं. इसके विरोध में मुहल्ले के दर्जनों लोग महिला-पुरुष बाल्टी-डिब्बा लेकर पानी दो-पानी दो का नारे लगाते हुए सड़क पर उतर गये. इससे सड़क जाम हो गया. इस संबंध में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मिथलेश कुमार ने कहा कि मुहल्ले के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. जाड़ा के महीना में पानी का यह हाल है. गरमी में क्या होगा. लोगों को नहाने के लिए शिवगंगा जाना पड़ता है. पेयजल खरीद कर पीना पड़ता है. इससे घर का बजट फेल हा रहा है. मुहल्ले के पिंटू वर्णवाल, गौतम कुमार, मो नईम, दिलीप साह, रजनीश कुमार, मनोज कुमार, संतोषी देवी, अहिल्या देवी, मुन्नी देवी, नाजमीन खातुन, रूपा देवी, पिंकी देवी, मीरा देवी, सरिता देवी, रानी देवी, रीना देवी, संगीता देवी, सौमा देवी, मीना देवी, उर्मिला देवी, किरण देवी आदि ने जिला प्रशासन से पानी की समस्या निदान कराने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें