थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र से दिसंबर माह में एक ऑटो व छह बाइक चोरों ने अलग-अलग स्थान से उड़ाई है. वहीं केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग के कार्यालय से चोरों ने साइकिल सहित कंप्यूटर आदि की चोरी की थी. इसके अलावा स्टेशन रोड के एक होटल के कमरे में ठहरे मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के सामान भी चोरों ने उड़ाया. अलग-अलग मुहल्ले के चार घरों को भी निशाना बनाने से चोर नहीं चुका. बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम क्षतिग्रस्त कर चोरी का प्रयास किया था.
बजरंगी चौक के समीप एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया था. बंपास टाउन निवासी अपूर्वा सिंह के घर से सशस्त्र अपराधियों द्वारा नगदी रुपये सहित पांच लाख से अधिक के जेवरात की डकैती की गयी थी. सभी मामले नगर थाने में दर्ज हैं, बावजूद पुलिस किसी मामले में सुराग तक नहीं खोज सकी है.