फोटो दिनकर के फोल्डर में यज्ञ के नाम से-23 फरवरी से होगा नौ दिवसीय यज्ञ-कमेटी के सदस्य करेंगे भिक्षाटन-छोटे लाल महाराज रहेंगे आचार्यसंवाददाता, देवघरविश्व कल्याणार्थ बमबम बाबा पथ स्थित हंसकूप रुद्राश्रम में महारुद्र शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में हंसकूप रुद्राश्रम यज्ञ समिति के सौजन्य से आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ 23 फरवरी से शुरू होगा. इसको लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में जनसहयोग से यज्ञ करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए कमेटी के सदस्य भिक्षाटन करेंगे. इस संबंध में समिति के मीडिया प्रभारी राजेश सरेवार ने बताया कि नौ दिवसीय यज्ञ में प्रत्येक दिन प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. इसके लिए प्रवचनकर्ता व कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है. बंगाल के प्रसिद्ध पालाबंदी कलाकार अंजन उपाध्याय व प्रसिद्ध गायक दीपक मिश्रा ने अपनी सहमति दे दी है. यज्ञ की तैयारी में अध्यक्ष महावीर स्वामी, सचिव छोटे लाल श्रृंगारी, सुगा पुरोहितवार,बूढ़ा दा, विनोद मिश्र, गोपाल मिश्र, धर्मचांद मिश्र, बुद्धन खवाड़े, सुबोध झा, सुबोध मिश्रा, मोहनानंद झा उर्फ मन्ना, सूरज प्रकाश सरेवार, कृष्णानंद सर, भवेश झा, कपिल नरौने, बिरसा मणि पलिवार, राजू श्रृंगारी, राज कुमार मिश्रा, दीपक खवाड़े, बुल्ली पलिवार, बाबा नरौने, रति कांत सरेवार आदि जुटे हुए हैं.
BREAKING NEWS
हंसकूप रुद्राश्रम यज्ञ समिति की हुई बैठक
फोटो दिनकर के फोल्डर में यज्ञ के नाम से-23 फरवरी से होगा नौ दिवसीय यज्ञ-कमेटी के सदस्य करेंगे भिक्षाटन-छोटे लाल महाराज रहेंगे आचार्यसंवाददाता, देवघरविश्व कल्याणार्थ बमबम बाबा पथ स्थित हंसकूप रुद्राश्रम में महारुद्र शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में हंसकूप रुद्राश्रम यज्ञ समिति के सौजन्य से आयोजित नौ दिवसीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement