तसवीर है सोहन के फोल्डर में -867संवाददाता, जसीडीह मध्य विद्यालय (बालक) जसीडीह में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित कर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दयानंद दूबे ने 382 विद्यार्थियों के बीच 3,11,500 रुपये छात्रवृत्ति वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 का देवघर प्रखंड अंतर्गत 242 विद्यालयों के वर्ग दो से छह तक के 14,453 विद्यार्थियों के बीच 96,44,500 रुपये छात्रवृत्ति राशि वितरण के लिए मुहैया करा दिया गया है. जिसमें 74 स्कूलों के एससी, एसटी व ओबीसी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गयी, जबकि राशि के अभाव में 168 विद्यालयों के ओबीसी विद्यार्थियों को छोड़ एससी, एसटी के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दे दी गयी. वहीं मध्य विद्यालय (बालक) के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर पांडेय ने बताया कि विद्यालय के एससी, एसटी व ओबीसी के वर्ग दो से चार तक के 141 तथा पांच से छह तक के 241 विद्यार्थियों के बीच 3,11,500 रुपये छात्रवृत्ति वितरण किया गया. वर्ग दो से चार तक प्रत्येक विद्यार्थी को पांच सौ रुपये करके तथा चार व पांच के विद्यार्थी को एक हजार रुपये प्रति छात्र दिया गया. यह छात्रवृत्ति राशि 10 माह की है. इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक सीएस पांडेय, समिति के अध्यक्ष मुकेश दूबे, शिक्षक गंगा मंडल आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
382 विद्यार्थियों के बीच 3.11 लाख छात्रवृत्ति का वितरण
तसवीर है सोहन के फोल्डर में -867संवाददाता, जसीडीह मध्य विद्यालय (बालक) जसीडीह में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित कर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दयानंद दूबे ने 382 विद्यार्थियों के बीच 3,11,500 रुपये छात्रवृत्ति वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 का देवघर प्रखंड अंतर्गत 242 विद्यालयों के वर्ग दो से छह तक के 14,453 विद्यार्थियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement