देवघर : शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष नवलकिशोर राय के नेतृत्व में टावर चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. भाजपाइयों ने कहा कि झारखंड सरकार अपनी दोहरी नीति का चेहरा उजागर कर रही है.
ग्रामीण विकास विभाग(भारत सरकार) के पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि पीएमजीएसवाइ सड़क का शिलान्यास स्थानीय सांसद द्वारा किया जाना है. लेकिन झारखंड सरकार ने गोड्डा डीसी को निर्देश दिया मुख्यमंत्री इसका शिलान्यास करेंगे. इस गलत नीति का भाजपा भर्त्सना करती है.
अगर इस पर शीघ्र झारखंड सरकार निर्णय नहीं लेगी तो पार्टी सड़क से विधान सभा तक आंदोलन करेगी. इस अवसर पर मुख्य रूप से राज्य सभा सांसद जयप्रकाश नारायण सिंह, विशाखा सिंह, लंबोदर मिश्र, विनय कुमार, समीर कम्र्हे, चंद्रशेखर खवाड़े, मनोज भार्गव, नारायण दास, संतोष उपाध्याय, पंकज पांडेय, दिवाकर गुप्ता, अशोक झा, मिथिलेश वाजपेयी, गुरु दुबे, चंद्रमोलेश्वर यादव, बबुआजी मिश्र, मुकेश पाठक, रिंटु सिंह, अशोक झा, अशोक सिंह, अक्षय झा, रंजीत रमानी, प्रदीप लाल, संजय राय, ललन दुबे, पिंटू तिवारी, कौशिक वाजपेयी व दिनेश झा थे.
मोहनपुर प्रतिनिधि के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का शवयात्रा निकाला. इसमें इस अवसर पर जगरनाथ यादव, महेंद्र यादव, संजय गुप्ता, पप्पू राव, चितरंजन झा, बुधन सिंह, अजय यादव, विशेश्वर यादव, अमृत यादव, ओम शर्मा, लीलू मंडल, योगेश तूरी, हरेराम सिंह, सुमंत घोष, मनोज झा, राजेंद्र यादव, माथुर राउत, प्रेम राउत, सिंटु उर्फ पहाड़ी राउत, मुनेश्वर यादव, पिंकु राउत बावला राउत, संतोष, सुबोध झा व विनोद पाठक आदि थे.
मधुपुर प्रतिनिधि के अनुसार बीजेपी कार्यकताओं ने सीएम का फूंका पुतला. सांसद के नगर पर्षद प्रतिनिधि आकाश गुटगुटिया, तासिस फरहान, दिलीप वर्मा, भरत भैया, रवि रवानी, रघुनंदन सिंह, सपन मिश्र, गुड्डू दूबे, कुंदन दास, बिनोद यादव, संतोष शर्मा, विक्रम यादव, संजय विश्वकर्मा, विकास सिंह, कुमोद शर्मा, टिंकू रवानी, पिंटू शर्मा, मो इरशाद, राकेश वर्मा, राहुल झा, रतन लाल, मो मेराज आदि कार्यकर्ता आदि मौजूद थे.
जसीडीह संवाददाता के अनुसार सांसद निशिकांत दूबे द्वारा गोड्डा में करोड़ों की योजना का शिलान्यास पर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन द्वारा रोक लगाये जाने को लेकर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया. रोष को व्यक्त करते हुए भाजपा जसीडीह नगर मंडल अध्यक्ष संजय कुमार राय व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नारायण दास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जसीडीह बाजार चौक पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका.
इस अवसर पर ललन दूबे, प्रमोद दूबे, सुशील राम,रंजीत रमानी, रमेश साह, मुकेश पाठक, सूरज दूबे,विनय कुमार, विकास कुमार,आनंद राय, संजीव सिंह आदि थे. करौ प्रतिनिधि के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का फूंका पुतला. कार्यक्रम में दिलीप यादव, उत्तम राय, किशोर राय, विवेकानंद सिंह, महेंद्र वर्मा, अशोक मंडल, शालीग्राम राय, पूर्णानंद राय, पंचम दास, सुभाष पांडेय सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.