मधुपुर: रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा का अब खास ख्याल रखेगी. अपराधियों व संदिग्धों पर नजर रखने के लिए बड़े-बड़े स्टेशन में अब उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरा लगाये जाएंगे. पहले चरण में देश के 202 रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाएंगे.
सीसीटीवी का नियंत्रण कक्ष सभी जगह रेलवे सुरक्षा बल के कार्यालय में रहेंगे. जहां से सुरक्षा अधिकारी सारे गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे और समय पर आवश्यक कार्रवाई कर सकेंगे. आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत भी पहले चरण में ही मधुपुर, आसनसोल, जसीडीह व दुर्गापुर समेत चार स्टेशन में सीसीटीवी लगाये जाएंगे. कैमरा लगाने की प्रक्रिया चालू कर दी गयी है. इसी कड़ी में सोमवार को तीन अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी लगाने के लिए मधुपुर रेलवे स्टेशन परिसर का सर्वे किया. मधुपुर स्टेशन परिसर में 16 सीसीटीवी कैमरे लगेगा.
यहां रहेगी कैमरे की नजर
स्टेशन का मुख्य दरवाजा, मुसाफिर खाना, टिकट घर, पैदल ऊपरी पुल, महिला प्रतीक्षालय, चार प्लेटफॉर्म के दोनो छोर आदि जगहों में लगेंगे. सर्वे के बाद रिपोर्ट रेल के वरीय अधिकारियों को भेज दी गयी है. बताया जाता है कि बहुत जल्द ही कैमरा लगाये जाने का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा.
इन पर रहेगी निगरानी
सीसीटीवी लगने से टिकट दलाल, नशाखुरानी गिरोह, अटैची लिफ्टर व अन्य अपराधियों पर नजर रखी जा सकेगी. पुलिस को इन पर त्वरित कार्रवाई करने में आसानी होगी. वैसे भी मधुपुर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा की व्यापक खामियां थी. सीसीटीवी से कम कम संदिग्धों पर नजर रहेगी.
ये थे टीम में शामिल
सर्वे टीम में आसनसोल सीआइबी के इंस्पेक्टर एके सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज अरविंद कुमार व टेलिकॉम इंस्पेक्टर सीएस मुंडा थे.