देवघर: नयी बीपीएल सूची के प्रकाशन होते ही तरह-तरह की खामियां उजागर होने लगी है. जिले के हरेक प्रखंडों में इस प्रकार की शिकायतें उभर कर सामने आ रही हैं. जानकारी के अनुसार हरेक पंचायतों में मुखिया व वार्ड सदस्यों की मिली भगत से पूर्व के नामित गरीबों और विधवाओं का नाम नयी बीपीएल सूची से हटा दिया गया है और नयी सूची में समृद्ध लोगों का नाम जोड़ दिया गया है.
इससे काफी आक्रोश गहराता जा रहा है. लोग प्रतिदिन डीसी कार्यालय में समूह में जुट रहे हैं और अपना हक मांग रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को मधुपुर अनुमंडल के बुढ़ई पंचायत के दर्जनों लोगों ने आवेदन दिया और अपना हक मांगा.
डीसी को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा जिसका नेतृत्व लोहिया कपरूरी विचार मंच के संस्थापक व समाजवादी नेता अनिरुद्ध आजाद तथा अशोक राजहंस ने संयुक्त रुप से किया. लोगों ने इस संबंध में जांच कर न्याय की मांग की.आवेदन में गोपाल बैठा, बमभोली बैठा, माया देवी, सीता देव्या, शांति देवी, लक्ष्मण राय, चिंता देव्या, सुलोचनी देव्या, मन्नु तुरी, कामदेव रवानी, दयाली सिंह, गौरी शंकर तुरी, भोला सिंह आदि के नाम हैं.