देवघर: अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के तत्वावधान में यूपी के मिश्रित तीर्थ जनपद सीतापुर में आयोजित दो दिवसीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में हिस्सा लेकर देवघर के तीर्थ पुरोहित वापस लौट आये. इसमें वरिष्ठ मंत्री नुनु भाई मिश्र के नेतृत्व में देवघर से आठ सदस्य शामिल थे.
इस संबंध में महासभा के कार्यकारिणी सदस्य राजेश मिश्र ने बताया कि महासभा की बैठक अनुकूल रही. इसमें तीर्थ पुरोहित, तीर्थ स्थल व तीर्थ नदियों के हित में गत बैठक में पारित अधिकांश प्रस्ताव को मान लिया गया. उसकी संपुष्टि की गयी. इस बार की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को लेकर सभा में पारित प्रस्ताव से अवगत कराने का निर्णय लिया गया.
इसके लिए प्रतिनिधि मंडल श्री मोदी से मिलेंगे तथा जगह व समय का निर्धारण करेंगे. अगली बैठक में महासभा का चुनाव कराया जायेगा. श्री मिश्र ने कहा कि सबसे अच्छा प्रस्ताव लिया गया कि जहां से कोई उम्मीदवार नहीं होंगे, अगली बैठक वहीं की जायेगी. ताकि चुनाव में पारदर्शिता रहे. देवघर से कार्यकारिणी सदस्य नागेश बलियासे, आजीवन सदस्य पन्ना लाल मिश्र, गोपाल पंडित, अनूप चरण मिश्र, झलकू मिश्र, झारखंडी मठपति आदि शामिल थे.