देवघर: प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले जोड़-तोड़ की बनी सरकार के विरोध में समाहरणालय गेट के समक्ष धरना दिया गया. इसमें जिले के सभी प्रखंडों से काफी संख्या में कार्यकर्ताओं, समर्थकों व पदाधिकारियों ने अपनी भागीदारी दिखायी. धरना नेतृत्व जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय ने किया. धरना में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश प्रभारी रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों, भ्रष्टाचारियों और स्वार्थी लोगों की संयुक्त सरकार बनी है.
इससे झारखंड में विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा ने कहा कि सूबे में जो शह मात का खेल हो रहा है, यहां की जनता कभी माफ नहीं करेगी. जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय ने कहा कि यहां की जनता इस अवसरवादी सरकार को जनता की अदालत में मुंहतोड़ जवाब देगी. कहा कि गठजोड़ के भीतर की पोल को भाजपा जनता के बीच खोलने का कार्य करेगी. इसके लिए शीघ्र कार्यक्रम चलाया जायेगा. कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जम कर नारे लगाये.
धरना में जो थे शामिल
इस धरना में जिलाध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा विशाखा सिंह, भरत भैया, संजीव जजवाड़े, संजय यादव, पंकज सिंह भदौरिया, जगन्नाथ यादव, संजय गुप्ता, कन्हैया झा, पप्पू राव, दिलीप सिंह, मोती सिंह, प्रेम शंकर राय, अशोक झा, संतोष उपाध्याय, चंद्रशेखर खवाड़े, कमल शाही, मिथिलेश सिन्हा, राजेंद्र भोक्ता, शाह अरफ इकबाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर विचार दिये.