मधुपुर: शहर के राजबाड़ी व कॉलेज रोड में गुरुवार को पुलिस ने तीन ऑटो पार्ट्स दुकानों में छापेमारी कर हजारों रुपये मूल्य के 57 नकली स्पार्क प्लग बरामद किये. इसका इस्तेमाल बाइक व टेंपो में किया जाता था. पुलिस ने यह कार्रवाई सीथ्रीआइ कंसलटेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता के ऑपरेशनल मैनेजर संजीत भौमिक की लिखित शिकायत पर की गयी. कंपनी की ओर से पुलिस को बताया गया कि मधुपुर के कई दुकानों में उनके कंपनी द्वारा बनाये गये माइको बॉस नाम से मिलते-जुलते स्पार्क प्लग की आपूर्ति बाजार में हो रही है.
इसी शिकायत के आलोक में पुलिस ने राजबाड़ी रोड स्थित शर्मा ऑटो पार्ट्स व मंजूर मोटर सर्विस के अलावा कॉलेज रोड स्थित राय ऑटो पार्ट्स दुकान में छापेमारी किया. इन तीनों दुकानों से क्रमश: 6,13 व 38 प्लग बरामद किये. मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने जब्त पार्ट्स व कंपनी के अधिकारी की लिखित शिकायत के आधार पर भादवि की धारा 483, 486 व 63 कॉपी राईट एक्ट 1957 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. जिसमें उमेश शर्मा, मंजुर आलम व सफाउल अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
स्थानीय पुलिस ने भी दिया सहयोग : छापेमारी में पुलिस के सहयोग के लिए कंपनी की ओर से श्री भौमिक के अलावा समीर मैती व अजय रजक भी शामिल थे. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि मधुपुर में लंबे समय से नकली स्पार्क प्लग बिकने की शिकायत मिलते आ रही थी. इसी को लेकर दुकानों को चिह्न्ति करने के बाद कार्रवाई की गयी है. नकली स्पार्क प्लग के बेचे जाने कंपनी को अब तक लाखों का नुकसान हुआ है.