19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत का दूसरा चरण 10 जनवरी को, पांच हजार पक्षकारों को नोटिस

देवघर/ राष्ट्रीय: लोक अदालत के दूसरे चरण के मद्देनजर विभिन्न मामलों के पक्षकारों को नोटिस भेजने का कार्य जारी है. जानकारी के अनुसार इसे सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से तकरीबन पांच हजार से भी अधिक नोटिसें भेजी जा चुकी है. इसमें सबसे अधिक सर्टिफिकेट के मामलों से संबंधित है. […]

देवघर/ राष्ट्रीय: लोक अदालत के दूसरे चरण के मद्देनजर विभिन्न मामलों के पक्षकारों को नोटिस भेजने का कार्य जारी है. जानकारी के अनुसार इसे सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से तकरीबन पांच हजार से भी अधिक नोटिसें भेजी जा चुकी है. इसमें सबसे अधिक सर्टिफिकेट के मामलों से संबंधित है.

इसके अलावा टेलीफोन विभाग, उत्पाद विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग आदि को डालसा के सचिव द्वारा अवगत करा दिया गया है कि छोटे-छोटे प्रकृति के मामलों का निबटारा सरल तरीके से 10 जनवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करा लें. इसकी तैयारियां की जा रही है. सुलह के आधार पर मुकदमों का निबटारा होगा. इस आशय की जानकारी जिला प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें