देवघर: बुधवार को दीनबंधु उच्च विद्यालय के रवींद्र सभागार में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कोल इंडिया के रिटायर उप प्रबंधक संजय राय ने की. बैठक में छात्र संसद का गठन किया गया.
इसमें प्रधानमंत्री के लिए शिवानी गुप्ता, शिक्षा एवं सांस्कृतिक मंत्री के लिए जया कुमारी, अनुशासन मंत्री के लिए सुमन कुमार, सफाई मंत्री के लिए किशन मंडल, संपर्क मंत्री के लिए विशाल कुमार का चयन किया गया है. बाद में आवश्यकता के अनुसार मंत्री मंडल का विस्तार किया जायेगा.
मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप कुमार सिंह देव, विशिष्ठ अतिथि प्रसून बसु , राजेश कुमार तिवारी, डॉ सत्य प्रकाश सिन्हा, काजल कांति सिकदार एवं शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थी. मौके पर पीएम एवं मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. सभी मंत्रियों ने बाल संसद को भरोसा दिया है कि पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करेंगे.वहीं वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ संसद की सभा समाप्त की गयी.