देवघर: नववर्ष के आगमन को लेकर लोगों में उमंग है. नये साल को सेलीब्रेट करने के लिए लोग लजीज व्यंजन की जुगाड़ में लग गये हैं. इससे पूर्व नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मंडियों, चौक -चौराहों में मांस-मछली की खरीदारी को लेकर लोग एडवांस बुकिंग करने में जुटे रहे.
लोग अपने बजट के अनुसार व्यंजनों की सूची तैयार कर बाजार में पहुंचे हुए थे. इस वजह से शहर के सब्जी मंडी, बरमसिया, हिरणा व पास के मोहनपुर हाट में जमकर बकरा, मुरगा व मछली की बिक्री हुई. बाजार सूत्रों से जानकारी के अनुसार नये साल की तैयारी को लेकर एक दिन में सब्जी मंडी में लाखों रुपये का कारोबार हुआ. इस संबंध में मुरगा व अंडा विक्रेता मो डब्लू ने बताया कि बिक्री ठीकठाक रही. मगर पिछले साल के मुकाबले कम लोगों ने मुरगे व मछलियों की खरीदारी की.
मोहनपुर में खूबे बिके बकरे
वहीं क्षेत्र के सबसे बड़े साप्ताहिक हाट मोहनपुर हटिया में अन्य दिनों की अपेक्षा काफी बड़े मात्र में बकरे की बिक्री हुई. देवघर से लोग समय निकालकर बकरे व देसी मुरगे की खरीदारी के लिए मोहनपुर पहुंचे थे.