देवघर: वैसे तो मेरी क्रिसमस के साथ ही शहर में केक की बिक्री शुरू हो जाती है. मगर सैकड़ों लोग ऐसे भी हैं जो नये साल का आगाज मीठे चीजों से करना चाहते हैं.
इस स्थिति में केक से बढ़िया आइटम क्या हो सकता है. इस वजह से शहर के आजाद चौक, टावर चौक, बाजला चौक, स्टेशन रोड, सेंट्रल प्लॉजा आदि जगहों पर केक की बिक्री बढ़ गयी है. लोग न्यू इयर पार्टी को लेकर अभी से केक के लिए एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर शहर के आधा दर्जन होटलों, रेस्टोरेंट व पार्टी स्थलों में न्यू इयर सेलीब्रेशन की तैयारी चल रही है. पार्टी मैनेजमेंट करने वाले लोग भी खाने-पीने के सभी आइटमों के अलावा केक को अनिवार्य रूप से बजट में रखा है. ताकि रात के 12 बजे के बाद केक काट कर नये साल का आगाज हो सके .लोग अपने बजट व स्वाद के हिसाब से केक का आर्डर दे रहे हैं. बाजार में एक पाउंड का केक 150-180 रुपये, डेढ़ पाउंड का केक 200-225 रुपये व चार पाउंड का केक 500 से 700 रुपये में बिक रहा है.