देवघर: राज्य निर्वाचन आयोग ने पत्रंक 01/2014 के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अक्तूबर-नवंबर 2015 में होगा. इसके लिए 2011 के जनगणना के अनुसार वार्ड क्षेत्र व जिला परिषद क्षेत्र का परिसीमन किया जा रहा है.
2011 की जनसंख्या के आधार पर पंचायतों में 500 की आबादी पर एक वार्ड सदस्य होगा. इसके लिए पंचायतों में परिसीमन का कार्य किया जा रहा है. कर्मियों द्वारा 500 की आबादी पर एक वार्ड का गठन किया जा रहा है.
इससे पंचायत में अब वार्ड सदस्यों की संख्या बढ़ जायेगी. परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर तीन जनवरी 2015 तक पंचायत का पहला प्रारुप का प्रकाशन होगा. इस पर आपत्ति व सुझाव 12 जनवरी तक लिये जायेंगे. इसके गजट का अंतिम प्रकाशन 25 फरवरी को होगा. परिसीमन में वार्ड का गठन की चौहद्दी इस प्रकार होगी कि उसकी पहचान सड़क, गली, मुख्य इमारात, नदी, पहाड़ व अन्य वस्तुओं की सीमा से की जायेगी.