देवघर: श्रावणी मेले के दौरान यात्र के क्रम में कैश या एटीएम कार्ड लेकर चलना श्रद्धालुओं के लिए कई बार समस्या पैदा कर देता है. हजारों की भीड़ में पॉकेटमारी आम बात होती है.
जिस कारण श्रद्धालु प्रशासन से आर्थिक सहयोग लेकर घर जाते है. उनकी इन्हीं परेशानियों को कम करने के लिए डाक घर में आइएमओ की सुविधा शुरू की गयी है. बिना एटीएम और पोस्ट एकाउंट के ही डाक घर से कोई भी नगद निकासी कर सकते हैं. आइएमओ के जरिये अधिकतम 50 हजार रुपये तक निकासी होती है.
आइएमओ बुक व प्राप्त करने की विधि
पैसे की आवश्यकता होने पर अपने गांव या शहर के प्रधान डाक घर, मुख्य डाक घर या उप डाक घर में जाकर आइएमओ (इंस्टेंट मनी ऑर्डर) बुक करवायें. इसमें 50 हजार रुपये तक बुक होता है. आइएमओ बुक करने के बाद एक कोड जेनरेट होगा. जिसे डाक घर बुक करने वाले व्यक्ति को दे देगा. यहां श्रद्धालु अपना रकम टावर चौक स्थित प्रधान डाक घर, सत्संग डाक घर, मधुपुर मुख्य डाक घर से कोड व पहचान पत्र दिखा कर ले सकते हैं.