देवघर: नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुभाष चौक के समीप से एक हजार रुपया के तीन जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उक्त तीनों नोट को पुलिस ने जांच कराया. जांच में प्रथम द्रष्टया पुलिस ने उक्त तीनों नोट जाली पाया. इसके बाद एएसआइ जेपी पांडेय के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 751/14 भादवि की धारा 489बी, 489सी के तहत एक मामला दर्ज किया गया. उक्त मामले में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जोकेला निवासी देबू यादव को आरोपित बनाया गया है. पुलिस के अनुसार सुभाष चौक के समीप देबू अंडा खा रहा था.
अंडा खाने के बाद दुकानदार को बिल चुकता करने हेतु एक हजार का नोट दिया तो दुकानदार को शंका हुई. तुरंत मामले की सूचना नगर थाने को दी गयी.
सशस्त्र बलों के साथ नगर पुलिस पहुंची और उसकी तलाशी ली. इस क्रम में उसके पास से कुल तीन हजार रुपये का नोट बरामद किया गया. बरामद तीनों नोट को एसबीआइ भेज कर जांच करायी गयी तो जांच में तीनों नोट को जाली बताया. नगर पुलिस ने देबू को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.