देवघर: देश भर में पोलियो की रोकथाम के लिए जल्द अभियान चलाया जाना है. इस घोषणा को अमल में लाने के लिए सोमवार को सिविल सजर्न कार्यालय परिसर में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता सीएस डॉ दिवाकर कामत कर रहे थे. उन्होंने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कि डब्ल्यूएचओ की ओर से भारत को मार्च 2014 में ही पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित कर दिया गया है.
बावजूद उसके पड़ोसी देश पाकिस्तान में पोलियो मरीजों की बहुतायत के कारण अब भी खतरे की आशंका बनी हुई है. ऐसे में डब्ल्यूएचओ के निर्देशानुसार साल में दो बार पोलियो ड्राप पिलाये जाने का अभियान जारी रखना है. एसएमओ रौशन थामस ने डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों को कार्यशाला में प्रस्तुत किया व लोगों को जानकारी दी.
इस बात को ध्यान में रखते हुए पहले चरण में 18 जनवरी को और दूसरे चरण में 22 फरवरी को सभी के सहयोग पर पल्स पोलियो अभियान चलाना है. कार्यशाला में डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद, यूनिसेफ के को-ओर्डिनेटर मृत्युंजय राठौर, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, सभी पीएचसी प्रभारी सभी बीपीएम व सभी आंगनबाड़ी सुपरवाइजर शामिल थे.