देवघर: जिले भर में केंद्र व राज्य सरकार की दर्जन भर योजनाओं का आनन-फानन में शिलान्यास तो कर दिया गया है. लेकिन कई कारणों से योजनाओं को पूरा नहीं किया जा सका. विलंब के कारण योजनाओं की प्राक्कलन राशि बढ़ती जा रही है. इस जमीन अधिग्रहण के पेच में जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है.
कई योजनाएं आधी-अधूरी कर छोड़ दी गयी है. लोग इसके लिए विभाग को जवाबदेह मान रहे हैं. जिन योजनाओं को समय पर पूरा करना था वहां काफी विलंब हो रहा है. सरकारी खजाने का नुकसान तो हो ही रहा है, लेकिन कहीं न कहीं जनता का पैसा ही इसमें बरबाद हो रहा है. इन योजनाओं में पथ निर्माण विभाग से जसीडीह-दर्दमारा व कुशमाहा रोड, मधुपुर-लहरजोरी रोड, सारठ-मधुपुर रोड है.
पीएमजीएसवाइ की21 योजनाएं अटकी
केंद्र सरकार की योजनाओं में पीएमजीएसवाइ से 2013 में 21 रोड व पुल का शिलान्यास किया गया था. लेकिन टेंडर प्रक्रिया अधूरी नहीं होने पर काम अटक गया है. कई जगह सड़क का अधूरा काम किये जाने से राहगीरों को परेशानी हो रही है. अब इन 21 योजनाओं में भी प्राक्कलन राशि बढ़ाने पर विचार चल रहा है. यही स्थिति देवघर एयरपोर्ट का है. शिलान्यास के डेढ़ वर्ष बाद भी एयरपोर्ट का काम चालू नहीं हुआ है.