सारठ बाजार: सुरक्षा के व्यापक प्रबंध नहीं रहने के कारण आखिरकार विद्युत विभाग के पावर सब-स्टेशन से अज्ञात अपराधियों ने खराब पड़े पांच एमवीए के ट्रांसफारमर से क्वायल की चुरा लिये. घटना के बाबत सब-स्टेशन में कार्यरत कर्मचारी धीरज कुमार व विनोद प्रसाद यादव ने बताया कि रात के करीब 10:30 बजे 20-25 की संख्या में नकाबपोश अपराधी आये. अपराधियों ने उनके हाथ बांध तीन मोबाइल छिन लिये व मारपीट भी की. अपने साथ लाये औजारों से ट्रांसफारमर को खोला व उसका क्वायल निकाल लिया. कर्मियों ने बताया कि उन्हें कमरे में बंद कर ताला लगा दिया व भाग निकले. अपराधी वाहन से आये थे. सुबह हो हल्ला करने पर लोगों ने इसकी सूचना सारठ थाना पुलिस को दी व छह बजे के करीब पुलिस ने ताला तोड़ बंधकों को बाहर निकाला.
पहले भी की थी कोशिश
19 जून की रात को भी 20 की संख्या में अपराधियों ने ट्रांसफारमर से क्वायल चोरी का प्रयास किया था. मगर समुचित औजार नहीं रहने के कारण असफल रहे थे.
मामला दर्ज
कनीय अभियंता प्रभातेश्वर तिवारी ने घटना को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरी हुए क्वायल की कीमत एक लाख रुपये के करीब बतायी जाती है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
हटेंगे बाकी ट्रांसफारमर
जेइ प्रभातेश्वर तिवारी ने कहा कि सब-स्टेशन में खराब पड़े पांच एमवीए के शेष चार ट्रांसफारमरों को हटाया जायेगा. वहीं सब-स्टेशन की सुरक्षा के लिए तीन चौकीदार की तैनाती की मांग थाना प्रभारी से की है.