30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कोहरे व मेगा ब्लॉक से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक

जसीडीह/मधुपुर : एक तरफ घने कोहरे के कारण जहां ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गयी है, वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों घंटों विलंब से चली. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्टेशन पर यात्री ठंड के कारण ट्रेन के इंतजार में ठिठुरते नजर आये. ट्रेनों के […]

जसीडीह/मधुपुर : एक तरफ घने कोहरे के कारण जहां ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गयी है, वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों घंटों विलंब से चली. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्टेशन पर यात्री ठंड के कारण ट्रेन के इंतजार में ठिठुरते नजर आये.
ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण डाउन 13006 पंजाब मेल का परिचालन रद्द कर दिया गया, जबकि बुधवार की डाउन 12304 पूर्वा सुपरफास्ट 25 घंटे विलंब से चलने की जानकारी दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार 12334 विभूति सुपर फास्ट छह घंटे, 12304 पूर्वा सुपर फास्ट 10 घंटे, 12328 उपासना सुपर फास्ट 13 घंटे, 13020 काठगोदाम एक्सप्रेस पांच घंटे, 12024 जन शताब्दी दो घंटे, 13008 तुफान एक्सप्रेस 12 घंटे, 13132 आनंद विहार-कोलकाता एक्सप्रेस 22 घंटे, 12303 पूर्वा सुपर फास्ट 12 घंटे, 13007 तुफान एक्सप्रेस आठ घंटा, 12176 चंबल एक्सप्रेस 12 घंटे, 13152 जम्मुतवी एक्सप्रेस पांच घंट, 12260 दुरंतो एक्सप्रेस 10 घंटे, 12302 राजधानी सुपर फास्ट सात घंटे, 12322 मुंबई मेल 14 घंटे, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 12 घंटे, 12314 न्यू दिल्ली-सियालदह राजधानी 11 घंटे, 12495 प्रताप एक्सप्रेस पांच घंटे व 12320 आगरा-कोलकाता एक्सप्रेस सात घंटे विलंब से चली.
वहीं मथुरापुर से जसीडीह स्टेशन के बीच शुक्रवार को सुबह सात बजे से 12 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया था. इसका असर ट्रनों के परिचालन पर भी पड़ा. मेगा ब्लॉक के कारण 63561 आसनसोल-झाझा पैसेंजर चार घंटे, 18184 दानपुर टाटा एक्सप्रेस तीन घंटे, 73139 अंडाल-दुमका पैसेंजर तीन घंटा, 08019 खड़गपुर-दुमका एक्सप्रेस तीन घंटे, 63567 आसनसोल-झाझा पैसेंजर दो घंटे विलंब से चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें