देवघर: बीआइटी देवघर में इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (आइटीइ) स्टूडेंट फोरम खोला गया है. इसका उदघाटन आइटीइ के प्रेसिडेंट डॉ सुरेंद्र पाल ने किया. मौके पर बीआइटी मेसरा रांची के वीसी डॉ पीके बराही, बीआइटी देवघर के डायरेक्टर प्रो बीएन गिरी, आइटीइ के वाइस प्रेसिडेंट प्रो एमएल गुप्ता, डॉ एम राज उपस्थित थे.
आइटीइ स्टूडेंट फोरम खोले जाने पर रविवार को 210 छात्र व छात्राएं सदस्य बने. इसमें इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर साइंस के छात्र ही सोसाइटी से जुड़ सकते है. इस सोसाइटी में देश के नामी इंजीनियरिंग संस्थान आइआइटी, एनआइटी के छात्र जुड़े हुए हैं, जो छात्रों को प्रोजेक्ट एवं वर्कशॉप आयोजित करने के अलावा वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है, जिससे छात्र अपने हुनर के जरिये बढ़िया इनोवेशन कर सके. इस सोसाइटी से जुड़ने के बाद छात्रों को पासवर्ड उपलब्ध कराया जायेगा. जिससे वे वेबसाइट के जरिये जो भी जानकारी हासिल करना चाहेंगे. उन्हें आसानी से उपलब्ध कराया जायेगा.
साथ ही कोई ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा करने के दौरान कहीं कोई परेशानी होगी तो आइटीइ सोसाइटी देश के बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों के द्वारा मदद उपलब्ध करायेगी. यहां पर स्टूडेंट सोसाइटी बनाया गया है. इसमें विवेक प्रकाश, वाइस प्रेसिडेंट कुमार सुदर्शन, सेक्रेटरी अग्रवाल सौरभ को बनाया गया है. इस मौके पर आइटीइ के प्रेसिडेंट डॉ सुरेंद्र पाल ने कहा कि आइटीइ से जुड़ने के बाद देश के विभिन्न बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों के छात्रों ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा किया है. वहीं बीआइटी मेसरा के वीसी डॉ पीके बराही ने भी इस संस्थान के बारे में छात्रों को पूरी विस्तृत जानकारी दी. मौके पर बीआइटी देवघर के डायरेक्टर प्रो बीएन गिरी, आइटीइ स्टूडेंट फोरम के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो सुरेंद्र कुमार महतो, एडवाइजर कोर्डिनेटर प्रो पंकज मिश्र के अलावे सैकड़ों छात्र व छात्राएं उपस्थित थे.