27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने किया 14 सड़कों का शिलान्यास

देवघर: सांसद निशिकांत दुबे ने पीएमजीएसवाइ के तहत जिले में कुल 14 पक्की सड़कों का शिलान्यास किया. मोहनपुर प्रखंड के लेटवा गांव स्थित शिलान्यास की शुरुआत हुई. इसके बाद गोवरदाहा-पथरा व भंगिया पहाड़ी रोड का शिलान्यास हुआ. सांसद ने कहा कि पूर्व पूरे राज्य में पीएमजीएसवाइ का बजट 320 करोड़ हुआ करता था. मैं सांसद […]

देवघर: सांसद निशिकांत दुबे ने पीएमजीएसवाइ के तहत जिले में कुल 14 पक्की सड़कों का शिलान्यास किया. मोहनपुर प्रखंड के लेटवा गांव स्थित शिलान्यास की शुरुआत हुई. इसके बाद गोवरदाहा-पथरा व भंगिया पहाड़ी रोड का शिलान्यास हुआ. सांसद ने कहा कि पूर्व पूरे राज्य में पीएमजीएसवाइ का बजट 320 करोड़ हुआ करता था. मैं सांसद बनने के बाद लगातार दिल्ली में पिछड़ा इलाका गोड्डा लोकसभा के लिए सड़क निर्माण की लड़ाई लड़ता रहा. कुछ देर से ही सही, लेकिन आज केवल गोड्डा लोकसभा के 320 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया. पूरे गोड्डा लोक सभा में 160 सड़कें बनेगी. सांसद ने कहा कि छह माह में यह सारी सड़कें तैयार हो जायेगी.

कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा, गड़बड़ी मिली तो सीधे एफआइआर होगा. मोहनपुर में शिलान्यास कार्यक्रम में लेटवा कार्यपालक अभियंता जोसफ चौड़े, दिलीप सिंह, तारानंद सिंह, जगरनाथ यादव, नारायण दास, मुकेश पाठक, पप्पू राव, संजय गुप्ता, बारा मुखिया विष्णु महतो, धनेश्वर यादव, कटवन मुखिया हिमांशु यादव, रामचंद्र यादव, अमित राव, गणोश राउत, बंशी यादव व बिनोद राव थे.

देवीपुर में चार सड़क का शिलान्यास

देवीपुर त्न सांसद निशिकांत दुबे ने आज प्रखंड क्षेत्र के चार सड़क का शिलान्यास किया. मौके पर सांसद ने काम करने वाली एजेंसी को 12 माह में सड़क पूर्ण करने का निर्देश दिया है. कहा काम गुणवत्तापूर्ण हो. सभी गांव अब मुख्यालय से जुड़
जायेंगे.

मौके पर मधुपुर नप अध्यक्ष संजय यादव,नारायण दास, भाजपा जिला महामंत्री मनोज राय, मुखिया कन्हैया लाल झा,अरुण झा,अशोक पांडे, आरइओ के कार्यापालक अभियंता जोसेफ चौड़े आदि उपस्थित थें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें