23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छड़ लोड ट्रक बरामद लुटेरे फरार

देवघर/देवीपुर: देवीपुर थानांतर्गत मुख्य सड़क पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप लाइन होटल के पास खड़ी छड़ लोड ट्रक लूट कर भाग रहे लुटेरे तो फरार हो गये, किंतु पुलिस की मुस्तैदी से उक्त छड़ लोड ट्रक (जेएच 09 एच 4437) बच गया. बाद में देवीपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा पहुंचे और छड़ लोड ट्रक […]

देवघर/देवीपुर: देवीपुर थानांतर्गत मुख्य सड़क पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप लाइन होटल के पास खड़ी छड़ लोड ट्रक लूट कर भाग रहे लुटेरे तो फरार हो गये, किंतु पुलिस की मुस्तैदी से उक्त छड़ लोड ट्रक (जेएच 09 एच 4437) बच गया. बाद में देवीपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा पहुंचे और छड़ लोड ट्रक बरामद कर देवीपुर थाना ले गये. बताया जाता है कि बुधवार शाम में गिरिडीह से छड़ लोड कर चार ट्रक एक साथ दुमका के लिये चला था. देवीपुर के पास आते-आते रात हो गयी.

बाजार पार कर मुख्य सड़क के पास पेट्रोल पंप के समीप ओम लाइन होटल के पास रात्रि में गाड़ी रोक कर दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के चिकनिया निवासी चालक नरेश भंडारी ट्रक पर ही सो गया. अहले सुबह बिना नंबर की एक अज्ञात टाटा सूमो ट्रक के पास आकर रुकी. उक्त सूमो गाड़ी से एक व्यक्ति उतरा व नरेश को जगाया. उसके द्वारा गेट खोलने पर दो व्यक्ति ट्रक पर चढ़ा व पिस्तौल का भय दिखा कर शांत रहने कहा. उसी में से एक ट्रक को चला कर देवघर की तरफ ले जाने लगा.

उक्त सूमो भी कुछ दूर तक पीछे-पीछे गयी और चालक को उतार कर गाड़ी में बैठा लिया. हाथ-पैर बांध कर उसे बगल के रोशन पहाड़ी के समीप उतार दिया और सूमो सवार अपराधी फरार हो गये. वहां से एक हाइवा गाड़ी द्वारा चालक नरेश एक क्रशर में पहुंचा, जहां से दूसरे की मोबाइल लेकर देवीपुर थाने में फोन किया. सूचना मिलते ही देवीपुर थाना प्रभारी ने नगर थाना प्रभारी एनडी राय को सूचना देते हुए चेकिंग लगाने का आग्रह किया. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी एनडी राय व एएसआइ जेपी पांडेय सत्संग हॉल्ट पहुंचे. केबिनमैन से हॉल्ट का ड्रॉप बेरियर गिरवाया. इसी बीच हॉल्ट की दूसरी तरफ उक्त छड़ लोड ट्रक पहुंची और गाड़ी छोड़ चालक फरार हो गया.

पुलिस जब तक सब कुछ समझ सकी तब तक वह भाग निकला. इसी बीच देवीपुर थाना प्रभारी भी सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे और ट्रक जब्त कर ले गये. बाद में क्रशर के पास भी देवीपुर पुलिस गयी और चालक को थाना लायी. चालक के अनुसार ट्रक दुमका जिला निवासी गोपाल पटवारी का है. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हो सका है. इंस्पेक्टर राम मनोहर शर्मा व थाना प्रभारी विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख कर मामले की पड़ताल में जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें