22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर में लूटेरों के निशाने पर मवेशी व्यापारी

– बुधवार को छह नकाबपोश अपराधियों ने लूट लिये थे 2.95 लाख- तीसरी बार मवेशी व्यापारियों से हुई लूटपाटसंवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के जयपुर रोड स्थित जोगिया पहाड़ी में बुधवार को मवेशी व्यापारियों से हुई 2.95 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने लेटवावरण गांव में छापा मारा. हालांकि पुलिस को कोई सफलता नहीं […]

– बुधवार को छह नकाबपोश अपराधियों ने लूट लिये थे 2.95 लाख- तीसरी बार मवेशी व्यापारियों से हुई लूटपाटसंवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के जयपुर रोड स्थित जोगिया पहाड़ी में बुधवार को मवेशी व्यापारियों से हुई 2.95 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने लेटवावरण गांव में छापा मारा. हालांकि पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस जिस युवक को हिरासत में लेने गयी थी, वह युवक घर पर नहीं मिला. लूटेरों की तलाश में पुलिस की टीम गुरुवार देर रात बिहार के बौंसी, चांदन व कटोरिया के इलाके में सर्च अभियान चलाया. इसमें पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. ज्ञात हो कि बुधवार को बिहार के जयपुर ओपी थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी अनवर अंसारी, मुबारक अंसारी व अबरार अंसारी से शाम में तीन बाइक पर सवार छह नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर 2.95 लाख रुपये लूट लिये थे.लगातार निशाने पर रहे हैं मवेशी व्यापारीमोहनपुरहाट में मवेशी का व्यापार करने के लिए आने वाले व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मवेशी व्यापारी लगातार लूटेरों के निशाने पर हैं. छह माह पूर्व चौपा मोड़ में चंद्रवंशी लाइन होटल में पश्चिम बंगाल के वीरभूम (लोहापुर) के मवेशी व्यापारी से करीब 10 लाख रुपये नगद लूटा था. इस दौरान अपराधियों ने रिवाल्वर का भय दिखाकर होटल में तांडव मचाया था व मवेशी व्यापारियों से मारपीट भी की थी. इस घटना के एक माह बाद मोहनपुर हाइस्कूल के पास भी बाइक सवार अपराधियों ने हंसडीहा के बनियारा गांव के मवेशी व्यपारी से 2.5 लाख रुपये लूट लिये थे. इन दोनों मामलों में भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस इस घटना में आज तक लोकल लिंक की तलाश में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें