18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम्युनिटी ऑप्थेलमोलाजिस्ट का दो दिवसीय सम्मेलन आज से देवघर में

फोटो अजय में नेत्र चिकित्सक. कैप्सन : प्रेस से मुखातिब होते ऑप्थेलमोलाजिस्ट एसो. के अध्यक्ष, सचिव व संयोजक़. – पहले दिन व्याख्यान सत्र, दूसरे दिन ग्रामीण इलाकों का होगा कम्युनिटी सर्वे- मोहनपुर इलाके में 500 घरों के सर्वे का लक्ष्य – देशभर के 50- 60 नेत्र चिकित्सक ले रहे हैं भाग संवाददाता, देवघरएसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी […]

फोटो अजय में नेत्र चिकित्सक. कैप्सन : प्रेस से मुखातिब होते ऑप्थेलमोलाजिस्ट एसो. के अध्यक्ष, सचिव व संयोजक़. – पहले दिन व्याख्यान सत्र, दूसरे दिन ग्रामीण इलाकों का होगा कम्युनिटी सर्वे- मोहनपुर इलाके में 500 घरों के सर्वे का लक्ष्य – देशभर के 50- 60 नेत्र चिकित्सक ले रहे हैं भाग संवाददाता, देवघरएसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी ऑप्थेलमोलॉजिस्ट का प्रथम वार्षिक दो दिवसीय सीएमइ (कोंटिनुइंग मेडिकल एजुकेशन) शहर के बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय के सभागार में गुरूवार से शुरू होगी. देर शाम इस आशय की जानकारी संताल परगना ऑप्थेलमोलॉजिस्ट फोरम के आयोजक सचिव डॉ एनडी मिश्रा ने प्रेस को दी. उन्होंने बताया कि सीएमइ के पहले दिन व्याख्यान सत्र होगा, जिसमें देशभर (दिल्ली एम्स,ओडि़शा, लखनऊ, पीएमसीएच, बीएचयू, कोलकाता, बर्द्धवान) के तकरीबन 50 से 60 बड़े नेत्र चिकित्सक शामिल होंगे. इसमें एम्स नई दिल्ली के भूतपूर्व नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ आरबी आजाद, एम्स के डॉक्टर प्रवीण वशिष्ठ, बीएचयू के डॉक्टर श्रीकांत, आरआइओ कोलकाता के डॉक्टर पीएन विश्वास, केजीएम लखनऊ के डॉक्टर विशाल कटियार आदि आधुनिक चिकित्सा पद्धति पर अपना विचार देंगे. वहीं दूसरे दिन जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत कई गांवों में कम्युनिटी सर्वे होगा, जिसमें 10 अलग-अलग टीम 500 घरों के सदस्यों की आंखों की जांच करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें