फोटो सिटी में संत माइकल के नाम से सिटी में.- प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग- कार्यक्रम के संचालन में शिक्षकों एवं कर्मियों की भूमिका रही सराहनीयसंवाददाता, देवघर संत माइकल एंग्लो विद्यालय में जिंगल बेल्स कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्रों के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रेड हाउस के विशेष, सगुण और पीयूष ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. ब्लू हाउस के श्वेता, दीपशिखा, राहुल और अभिनव को द्वितीय एवं ग्रीन हाउस की नेहा, प्रीति और श्वेता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. येलो हाउस के आकाश, कुणाल और प्रीति का प्रदर्शन बेहतर रहा. क्रिसमस ट्री डेकोरेटिंग कांटेस्ट में ग्रीन हाउस की प्रियंका, अंजली, इशिका, रचना, साक्षी और मुस्कान को प्रथम, येलो हाउस की राजश्री, सोम्या, ब्यूटी, सोनिका, लीली, विनीता को द्वितीय एवं ब्लू हाउस की पूजा, सौरभ, काजल, अभय व आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय के निदेशक डॅ जेसी राज ने कहा कि क्रिसमस संपूर्ण भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. छोटे-छोटे बच्चे एवं विद्यार्थी इस पर्व के बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में ओम सत्यम इंस्टीच्यूट ऑफ फिल्म ड्रामा एंड आर्टस के निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह देव थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका ममता सिंह, अर्चना शर्मा, जूही सिंह, पायल, डिम्पी, ग्रीष्मा, नौसिन, नेहा व संगीता की भूमिका सराहनीय रही.
संत माइकल एंग्लो विद्यालय में जिंगल बेल्स पर थिरके बच्चे
फोटो सिटी में संत माइकल के नाम से सिटी में.- प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग- कार्यक्रम के संचालन में शिक्षकों एवं कर्मियों की भूमिका रही सराहनीयसंवाददाता, देवघर संत माइकल एंग्लो विद्यालय में जिंगल बेल्स कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्रों के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. फैंसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement