देवघर: आरडी बाजला कॉलेज के सत्र 2011-12 के बीएड की छात्राओं का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किये जाने से उनमें काफी आक्रोश है. रिजल्ट नहीं निकलने पर विवि के प्रोवीसी डॉ रामयतन प्रसाद ने बताया था कि आरडी बाजला कॉलेज ने रोल शीट नहीं भेजा है.
इसलिए रिजल्ट को रोका गया, लेकिन महाविद्यालय ने पहले ही प्रैक्टिकल कॉपी व रोल शीट विवि को भेज दिया था. उसके बाद भी महाविद्यालय ने रोल शीट फिर से विवि को भेज दिया, लेकिन उसके बाद भी विवि बीएड रिजल्ट भेजने में उदासीनता बरत रही है. इससे बीएड छात्रओं में असंतोष की स्थिति पैदा हो गयी है.
इस संबंध में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो प्रीति प्रसाद ने कहा कि रोल शीट विवि को फिर से भेज दिया गया है. बीएड की छात्रएं रिजल्ट की आस में बैठी है कि रिजल्ट आने बाद कहीं अप्लाइ करेंगे, लेकिन रिजल्ट पेंडिंग होने के कारण कुछ नहीं कर पा रही हैं. मालूम हो कि विवि ने सभी कॉलेज के बीएड का रिजल्ट को प्रकाशित कर दिया है, लेकिन आरडी बाजला कॉलेज का रिजल्ट को रोक रखा है. इस संबंध में प्रोवीसी से संपर्क नहीं हो सका.