24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर व आसपास विशेष चौकसी बरतने का निर्देश

देवघरः नये एसपी प्रभात कुमार ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ शुक्रवार को पहली क्राइम मीटिंग की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जनता के हित में काम करने का निर्देश दिया. कहा कि अगर सभी लोग नियम के अनुसार काम करते हैं तो कोई परेशानी नहीं होगी. सभी थानों को निर्देश दिया गया कि जब […]

देवघरः नये एसपी प्रभात कुमार ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ शुक्रवार को पहली क्राइम मीटिंग की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जनता के हित में काम करने का निर्देश दिया. कहा कि अगर सभी लोग नियम के अनुसार काम करते हैं तो कोई परेशानी नहीं होगी. सभी थानों को निर्देश दिया गया कि जब भी कोई व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर उनके पास पहुंचता है तो उनकी बात समस्या सुन कर कार्रवाई करें कि उन्हें प्रताड़ित कर भगाएं.


थाना
स्तर पर समस्या का समाधान नहीं होता है तो इंस्पेक्टर एसडीपीओ के पास लोग अपनी समस्या रखें. वहां भी सुनवाई नहीं होती तो फिर एसपी से शिकायत करें. कई मामलों मेंआवेदक थाना जाता है और ही किसी दूसरे पदाधिकारी के पास, सीधे एसपी के पास पहुंचता है. शिकायत सही रहने पर अवश्य कार्रवाई होगी.

सभी को लंबित केस, वारंट, कुर्की आदि के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. पासपोर्ट, चरित्र प्रमाण पत्र आदि के जांच समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में कई महत्वपूर्ण मामलों पर भी चर्चा की गयी. मौके पर सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी मौजूद थे.

श्रावणी सुरक्षा पर भी हुई चर्चा
क्राइम मीटिंग में आतंकी नक्सली खतरे पर भी चर्चा की गयी. सभी थानों को सतर्क रहने, कहीं भी मूवमेंट करने के दौरान सावधानी बरतने, लगातार होटलों की चेकिंग करने, मंदिर आसपास के क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने को कहा गया. क्राइम मीटिंग में श्रावणी मेला की सुरक्षा रणनीति पर भी विचारविमर्श हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें