मधुपुर: भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक राज पलिवार शाम को मधुपुर पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाजे-गाजे, गुलाल-अबीर और पटाखे के साथ उनका भव्य स्वागत किया. पलिवार के मधुपुर पहुंचने की सूचना पर पूर्व से ही डालमिया कूप में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता इंतजार कर रहे थे.
उनके पहुंचते ही नारेबाजी और आतिशबाजी प्रारंभ हो गया. उन्होंने पैदल ही डालमिया कूप, गांधी चौक, हटिया रोड, भगत सिंह चौक आदि विभिन्न प्रमुख सड़कों का भ्रमण किया जीत पर जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह जीत उनकी नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अच्छे काम पर झारखंड की जनता ने भी मुहर लगायी है. इस बीच विभिन्न सड़क काफी देर तक जाम रहा. मौके पर पूरे विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव से हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.