देवघर: जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में मध्याह्न् भोजन के सफल संचालन के लिए एक करोड़ 87 लाख 54 रुपये विभाग द्वारा रिलीज किया गया है.
जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने बताया कि एमडीएम की राशि कक्षा पांचवीं तक के लिए रिलीज किया गया है. राशि संबंधित स्कूलों के सरस्वती वाहिनी के खाते में जमा कराया गया है. मध्याह्न् भोजन कार्यक्रम संचालन के लिए सभी स्कूलों में पर्याप्त राशि उपलब्घ है.
अगर कहीं भी मध्याह्न् भोजन बंद पाया जाता है. अथवा बंद होने की शिकायत मिलती है तो समिति के संयोजक एवं अध्यक्ष सहित प्रखंड के पदाधिकारी सीधे तौर पर जवाबदेह होंगे. शिकायत पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि संबंधित विद्यालय के प्रभारियों एवं प्रखंड के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है.