देवघर: चर्चित यौन शोषण मामला नगर थाना कांड संख्या 150/13 के काराधीन आरोपित जवाहर कुमार उर्फ जवाहर सिंह को विधवा से दुष्कर्म प्रयास का मामला महिला थाना कांड संख्या 156/13 में रिमांड करने के लिए आइओ ने आवेदन सीजेएम की अदालत में दिया था.
सीजेएम ने आइओ के आवेदन को स्वीकृत कर लिया व इस मुकदमे में आरोपित के तौर पर रिमांड करने का आदेश दिया. शीघ्र ही इस मामले में इस आरोपित को प्रस्तुत किया जायेगा.
क्या है मामला
नंदन पहाड़ स्थित गेस्ट हाउस में वर्ष 2009 में यह घटना सावन माह में घटी थी. एनडीसी जवाहर कुमार सिंह ने विधवा को काफी डराया था और नौकरी से हटाने की बात की धमकी दी थी. जिसके चलते हिम्मत नहीं जुटा पायी थी. इधर, एनडीसी जवाहर सिंह एक महिला से यौन शोषण मामले में जब गिरफ्तार हुए तो महिला ने हिम्मत जुटायी और थाना में न्याय की गुहार लगायी. इस संबंध में 27 अप्रैल को महिला थाना कांड संख्या 156/13 दर्ज कर भादवि की धारा 376/311, 34 लगायी गयी है. इस मामले में जवाहर सिंह व एक सफेद कुरता धारी नेता को आरोपित किया है.