देवघर: कल्याणपुर में आयोजित विश्व कल्याणार्थ श्रीश्री 108 सहस्त्र चंडी महायज्ञ में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. महायज्ञ में शामिल होने के लिए सत्संग, कोरियासा, पुरनदाहा, बेला बागान, बरमसिया, रोहिणी, जसीडीह, कास्टर टाउन, बंपास टाउन, विलियम्स टाउन, देवीपुर, झौंसागढ़ी आदि दर्जनों जगहों से सैंकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
यज्ञ में एक साथ कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जा रहा है. गुरुवार को एक ओर वैदिक मंत्रोच्चार से यज्ञ मंडप सहित आसपास का क्षेत्र गूंजायमान हो रहा है. दूसरी ओर भागवत कथा व शिव तांडव का आयोजन किया गया. शाम छह बजे से वाराणसी के धर्मेद्र महाराज संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सरस रूप से प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किये.
वहीं संयुक्त आयुक्त वाणिज्य विभाग देवदत्त रेणु के सौजन्य से रात्रि नौ बजे देवघर के जाने-माने कत्थक नर्तक संजीव परिहस्त ने शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया. 04 मई को कलश विसर्जन के साथ चंडी महायज्ञ का विधिवत समापन किया जायेगा. इससे पूर्व दिन के 11:30 बजे हवन कार्य शुरू किया गया. यह दो चरणों में संपन्न हुआ. प्रथम चरण दिन के 11:30 से 1:00 बजे व पुन: दिन के 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक हवन कार्यक्रम चला. महाआरती के साथ हवन कार्य विधिवत समापन किया गया.
इसमें यज्ञाचार्य डॉ सच्चिदानंद पाठक वाराणसी के नेतृत्व में 11 पंडितों ने महती भूमिका निभायी. यज्ञ को सफल बनाने में सत्यादल यज्ञ समिति के संचालक बालक बाबा, अध्यक्ष केशव वर्मा, सचिव दीपक वर्मा, कोषाध्यक्ष आनंद वर्मा, संजय राव, वार्ड पार्षद सुमन पंडित, अशोक राम, अरविंद कुमार चौधरी, पतंजलि महथा, चंदन कुमार, तूफान, सत्यजीत कुमार, तापस कुमार, बंटी, अशोक कुमार, मनोज कुमार आदि जुटे हुए हैं.