देवघर: गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधान में छह मई से आयोजित चार दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा सह 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने के लिए बैठक हुई. इसमें निम्नांकित कार्यक्रमों का उदघाटन करने का निर्णय लिया गया.
विराट पुस्तक मेला का उदघाटन चार मई, कलश यात्र व ज्ञान एवं देव मंच का उदघाटन छह मई, गायत्री दीप महायज्ञ का उदघाटन आठ मई को संध्या सात बजे किया जायेगा.
इस अवसर पर कुलदीप महतो, अवध किशोर कापरी, राम रतन सिंह, वनवारी प्रसाद, सुरेश वर्णवाल, प्रदीप वर्णवाल, वरुण कुमार, विनोद गुप्ता, राम उदार सिंह, रमाकांत राय, प्रमोद राय, गणोश कुमार, कांति देवी, क्रांति देवी, राधा भारती, शोभा वर्णवाल, रीतू रानी, सोनी कुमारी, रतन राय, प्रताप भानु, गीता देवी, मीरा देवी, राज कुमारी देवी, निर्मला देवी, रूपा देवी, मीना वर्णवाल आदि उपस्थित थे.