देवघर: देवघर का तापमान शाम ढलते ही गिरने लगता है. देर रात तक ठंड चरम पर पहुंच जाती है. हाड़ कंपाती ठंड से बचाव के लिए प्राइवेट बस स्टैंड के समीप देवघर नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरा में रिक्शा चालक, ठेला चालक सहित राहगीरों के ठहरने का इंतजाम किया गया है.
ठंड से बचने के लिए दर्जनों की संख्या में राहगीर रैन बसेरा में शरण ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार रैन बसेरा में बिछावन के रूप में दरी सहित कंबल, पेयजल, बिजली, पानी एवं अलाव के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. रैन बसेरा की देखभाल एवं आवासन करने वालों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दो पाली में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.
रैन बसेरा में ले सकते हैं शरण
हाड़ कंपाती ठंड से बचने के लिए रिक्शा चालक, ठेला चालक एवं राहगीर रैन बसेरा में शरण ले सकते हैं. यहां मूलभूत सुविधा का इंतजाम है. सड़कों के किनारे यूं ही रात बिताने वाले रिक्शा चालक, ठेला चालक एवं राहगीरों के लिए यह नि:शुल्क सेवा उपलब्ध है.