देवघर: विधानसभा चुनाव 2014 का परिणाम आने में अब महज चंद घंटे ही शेष हैं. मंगलवार को दोपहर तक झारखंड में किसी बनेगी सरकार, संताल में कौन होगा अव्वल, किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा, किसको मिलेगी शिकस्त, इस बात का फैसला हो जायेगा. इवीएम खुलते ही घंटे-घंटे रूझान प्राप्त होने लगेगा.
परिणाम को लेकर सभी प्रत्याशियों के चेहरे पर चिंता की लकीर साफ दिख रही है. परिणाम के लिए संतालपरगना की 18 सीटों पर 234 प्रत्याशियों ने बेचैनी में रात गुजारी. संतालपरगना में जिन दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है, इसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, मंत्री सुरेश पासवान, मंत्री हाजी हुसैन अंसारी व मंत्री लोबिन हेंब्रम, हेमलाल मुमरू, स्टीफन मरांडी, साइमन मरांडी सहित कई दिग्गज शामिल हैं.
पोस्टल बैलेट के गिनती के साथ ही शुरू होगी काउंटिंग : 23 दिसंबर को पंचायत प्रशिक्षण केंद्र जसीडीह में सुबह आठ बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा. यहां तीन विधानसभा सीट देवघर, मधुपुर व सारठ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होगी. हर विधानसभा के लिए बने काउंटिंग हॉल में 14 टेबुल पर क्रमवार मतों की गिनती करायी जायेगी. एक टेबुल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक तथा नयी व्यवस्था के तहत एक माइक्रो ऑब्र्जवर कार्यरत रहेंगे.
मतगणना कार्य को पारदर्शी बनाने के लिए प्रत्येक टेबुल पर माइक्रो ऑब्र्जवर की प्रतिनियुक्ति करते हुए सामान्य प्रेक्षक को यह दायित्व सौंपा गया है. ये अधिकारी प्रत्येक चक्र में दो टेबुल के इवीएम के रिजल्ट की अचानक जांच अपने माइक्रो ऑब्र्जवर के माध्यम से करते रहेंगे तथा अपने माइक्रो ऑब्र्जवर के द्वारा गणना की संपूर्ण प्रक्रिया पर निगरानी रखेंगे.
सर्वाधिक 31 चक्र में होगी देवघर विधानसभा की गिनती : इवीएम जब खुलेगा, तब तो हर राउंड में 14 टेबुल पर 14 मतदान केंद्र का इवीएम रखा जायेगा. राज्य में सबसे अधिक राउंड की गिनती देवघर विधानसभा की होगी. कुल 31 राउंड लगेंगे गिनती में, उसके बाद जीत-हार का फैसला होगा.
निष्पक्ष मतगणना के लिए विशेष तैयारी : इस बार गणना को विवाद मुक्त बनाने के लिए नयी व्यवस्था के तहत प्रपत्र-17सी, भाग-2 की दो प्रति तैयार की जायेगी, जिसमें गणना अभिकर्ता से चक्रवार हस्ताक्षर प्राप्त कर एक प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल पर चला जायेगा तथा दूसरा गणना पर्यवेक्षक के पास रहेगा. इस स्थिति में गणना चक्र के समय में ही कोई उम्मीदवार त्रुटि की शिकायत कर सकेंगे. परंतु जब वे हस्ताक्षर कर देंगे, तो इसके बाद उनकी शिकायत मान्य नहीं होगी.
ऑब्जर्वर और जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया तैयारी का जायजा
सोमवार को दोपहर बाद काउंटिंग की तैयारी का जायजा लेने के लिए आब्जर्वर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमीत कुमार, एसपी राकेश बंसल सहित कई अधिकारी पहुंचे. ऑब्जर्वर व जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना स्थल पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.