18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसा में दो की मौत, एक जख्मी

सारठ : सारठ-मधुपुर मुख्य पथ पर पतरो पुल के पास एक पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन में एक व्यक्ति का शव फंस गया तथा सात […]

सारठ : सारठ-मधुपुर मुख्य पथ पर पतरो पुल के पास एक पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन में एक व्यक्ति का शव फंस गया तथा सात किलोमीटर तक घसीटाता चला गया. ग्रामीणों ने खदेड़ कर वाहन चालक को पकड़ा. घायल को देवघर रेफर कर दिया गया है. इधर, पुलिस ने पिकअप वैन के चालक को हिरासत में ले लिया है. घटना रविवार शाम की है.

जानकारी के अनुसार, रविवार को मधुपुर की ओर से पिकअप वैन आ रही थी. इसी क्रम में सारठ-मधुपुर मुख्य पथ पर पतरो पुल के पास मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. पिकअप वैन के पीछे से सारठ पुलिस की गाड़ी आ रही थी. घटना के बाद पुलिस को देखते ही पिकअप वैन के चालक ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी. इधर, टक्कर में मोटरसाइकिल सवार नंदकिशोर यादव व सुधीर यादव दूर जा गिरा तथा टेटू रवानी पिकअप वैन में ही फंसा रह गया. पुलिस ने नंदकिशोर यादव व सुधीर यादव को घायल अवस्था में उठाकर सारठ सीएचसी पहुंचाया.

शव को देख ग्रामीणों ने किया वैन का पीछा

दूसरी ओर पिकअप वैन में टूटे के शव को घसीटाते हुए बामनगामा बाजार में मुखिया महेश कुमार सिंह, केदार यादव व अन्य की नजर पड़ी. उन्होंने हल्ला मचाने के बाद इस पिकअप वैन का पीछा किया. तेज गति से भाग रहे पिकअप वैन में फंसा शव बांधडीह क्रशर के पास गिर गया. वहीं वैन बांधडीह गांव की गली संकीर्ण होने के कारण फंस गया. गाड़ी रुकते ही चालक व अन्य दो लोग भागने लगे. ग्रामीणों ने चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया तथा धुनाई कर दी.
जबकि दो अन्य भागने में सफल हो गये. इधर, गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को एएसआइ केएन शर्मा ने सीएचसी में भरती कराया, जहां से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुरेश महतो ने दोनों को देवघर रेफर कर दिया. देवघर ले जाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल नंद किशोर यादव (40) पिता शलिजा महतो मानिकपुर सारवां की मौत रास्ते में ही हो गयी.

वहीं सुधीर यादव (30) मानिकपुर सारवां को इलाज के लिए देवघर के एक निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया है. पुलिस ने शव व वाहन को कब्जे में लेते हुए चालक राजेश राय को हिरासत में ले लिया है. घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता चुन्ना सिंह, कांग्रेस नेता बादल पत्रलेख, बीडीओ प्रमोद कुमार दास, पुलिस निरीक्षक एमआर भार्गव, थाना प्रभारी चंदन सिंह, मुखिया महेश सिंह सहित अन्य पहुंचे और परिजनों को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने की बात कही. बताया गया कि सारवां थाना अंतर्गत बिशनपुर निवासी टेटू रवानी व नंदकिशोर यादव मवेशी खरीदने सिमरा मोड़ हटिया आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें